असदुद्दीन ओवैसी का देवेंद्र यादव की पार्टी संग गठबंधन

बिहार में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। इसी बीच कई दल अपनी ताकत दिखाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। ऐसे में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी समाजवादी जनतादल के बीच गठबंधन किया है।  इस गठबंधन को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (यूडीएसए) का नाम दिया गया है।

असदुद्दीन ओवैसी और देवेंद्र यादव ने एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गठबंधन की घोषणा की। इस दौरान ओवैसी ने कहा की हमने देवेंद्र प्रसाद यादव के साथ एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाया है। बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से थक चुके हैं, वे एक व्यवहार्य विकल्प चाहते हैं जो हम उन्हें प्रदान करने में सक्षम होंगे।

अन्य ख़बरें- उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, RLSP नेता माधव आनंद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

ओवैसी और यादव का कहना है कि दोनों दल मिलकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी किसी भी अपराधी को टिकट नहीं देगी। साथ ही गठबंधन को विस्तार देने के लिए अन्य दलों से भी बात चल रही है। यानी साफ है हर पार्टी ने बिहार चुनाव में अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *