मुखिया पर लगाए गए आरोप खारिज

दरभंगा। प्रखंड क्षेत्र के उघरा पंचायत की मुखिया किरण देवी पर सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण योजना में लगाए गए अनियमितता की शिकायत को पंचायती राज विभाग अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने खारिज कर दिया है। मालूम हो कि 9 मार्च 2018 को इसी पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य ने मुखिया पर आरोप लगाया था कि वार्ड में योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति मिल जाने के बावजूद मुखिया द्वारा योजना संचालन की स्वीकृति नहीं दी जा रही है। ना ही वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति को राशि हस्तांतरित की जा रही है। मुखिया द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में बाधा पहुंचाई जा रही है। इसे लेकर तत्कालीन डीपीआरओ शत्रुध्न कामती ने इस पूरे मामले को लेकर मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा था।

मुखिया ने अपने स्पष्टीकरण में स्पष्ट रूप से कहा था कि बिहार वार्ड सभा एवं क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य संचालन नियमावली 2017 के प्रावधानों का पालन व बैठक वार्ड सदस्य द्वारा आयोजित नहीं किए जाने की वजह से कार्य संचालन की स्वीकृति नहीं दी गई। साथ ही योजना की राशि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को हस्तांतरित नहीं की गई थी। मुखिया के स्पष्टीकरण और जांच के बाद मुखिया पर लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया है। इसके बाद मुखिया ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *