दरभंगा में कोरोना का कहर, 20 लोग संक्रमित

दरभंगा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 12 और डीएमसीएच में 8 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई 2100 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की लेबोरेटरी में 265 नमूनों की जांच में चार मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

रैपिड एंटीजन जांच के तहत विभिन्न प्रखंडों में 1811 संदिग्ध मरीजों की जांच में 12 पॉजिटिव पाए गए हैं। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में 24 लोगों की जांच की गई । उनमें 4 मरीज संक्रमित मिले हैं। लोगों से लगातार मास्क लगाने और सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है।

आंकड़ों के मुताबिक अब तक जिले की करीब 198873 से अधिक नमूने की जांच की गई है। इसमें अब तक 3153 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले के 2945 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। सिविल सर्जन ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों को इलाज के बाद 36 मरीजों को छुटटी दे दी गई। उधर ग्रामीण क्षेत्रों के होम आइसोलेशन से 45 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *