दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिग के ज़रिए गंगवाड़ा में 45 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बेड के सदर अस्पताल का शिलान्यास किया। शिलान्यास करते ही मौके पर मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे। गौशाला समिति मिर्जापुर की सात एकड़ जमीन में से दो एकड़ जमीन पर बनने वाले इस अस्पताल का निर्माण कार्य एक महीने बाद शुरु किया जाएगा। इससे पहले यहां जलजमाव की समस्या को दूर किया जाएगा। लोगों को संबोधित करते नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि 10 वर्षों से वे इस प्रोजेक्ट पर लगे हुए थे। यह सपना आज साकार हो गया। इस अस्पताल के बनने से पांच किलोमीटर तक के दायरे में आनेवाले गांव एवं टोले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। यहां मरीजों को रेडियोलॉजिकल और पैथोलॉजिकल समेत अन्य जांच की सुविधा मिलेगी। इस अस्पताल का निर्माण जल्द शुरु होगा। मौके पर पूर्व मेयर गौड़ी पासवान, विधान पार्षद डॉ. अर्जुन सहनी, मुखिया मुन्नी खातुन, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, गौशाला प्रबंध समिति के सचिव पवन कुमार सुरेका, सदस्य सुनील कुमार, सदर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रतन पासवान, ब्रह्मदेव कुमार पासवान, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महामंत्री राकेश कुमार, रविकांत झा, शशि किशोर, महामंत्री राजू झा, जटाशंकर मिश्र, गुड्डू पासवान, विजय पूर्वे, रामकुमार भंडारी, डॉ. राम कुमार भारती, बैजू यादव, मुकेश पासवान, जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद रिकी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
संबंधित खबरें :सुशांत की मौत के 100 दिन बाद बहन श्वेता ने फैंस के इमोशनल मैसेजिज़ किए शेय
पवन कुमार सुरेका ने बताया कि सदर प्रखंड के गंगवारा में बनने वाले 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य शहर की गौशाला सोसाइटी के दो एकड़ जमीन पर संभव हो सका है। गौशाला सोसायटी की ओर से इसी भावना के साथ इस अस्पताल को जमीन प्रदान की गई है कि इस अस्पताल का नामाकरण श्रीदरभंगा गौशाला सदर अस्पताल होगा। जिससे गौशाला से जुड़े लोगों की भावनाओं को भी स्नेह और सम्मान प्राप्त होता रहेगा।