शहर के खेड़िया निवास में बीते सोमवार को महानगर राजद ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को नम आंखों से श्रद्धापूर्ण सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही स्थानीय महापौर वैजयंती देवी खेड़िया ने रघुवंश बाबू की तसवीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि वे गरीबों के लिए मसीहा से कम नहीं थे। इसी मौके पर पूर्व महापौर और राजद के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश खेड़िया ने कहा कि इनका जाना बिहार के लिए अपूरणीय नुकसान है।
इस अवसर पर राजद के नगर अध्यक्ष वरुण कुमार महतो, शत्रुघन प्रसाद यादव, सुबोध विश्वकर्मा, उपेन्द्र कुमार, मो. सब्जा, रामचंद्र साह, अरुण महासेठ, शंकर यादव, विजय यादव, प्रेमचंद यादव भोलू, आशु, श्याम शर्मा, नीरज यादव, प्रमोद यादव, दीपक यादव, अशोक यादव, रविन्द्र पटेल, प्रहलाद मंडल आदि थे। उधर, पूर्व पार्षद रीता सिंह के आवासीय परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से श्रद्धांजलि सभा हुई। अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने की। मौके पर श्रीमती सिंह के अलावा संगठन के जिला महामंत्री अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह उर्फ बिजली सिंह, पुरुषोत्तम राठौर, संतोष सिंह, ब्रजेश सिंह, कैलाश सिंह, मनोज सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, सरोज सिंह, कुंवर अवधेश, रंजीत सिंह आदि ने अपने विचार रखे।
बद्री नगर में हुई श्रद्धांजलि सभा में ई.बद्री पूर्वे के आवास पर सोमवार को राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रांत पंजियार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई।जिसमें ई. बद्री पूर्वे, विक्रांत पंजियार, रामशंकर सहनी, जगरनाथ पूर्वे, बब्लू रामचंद्र साह, भंदुल नारायण राम, पप्पू पूर्वे, मनीष यादव, प्रदीप गुप्ता, अनिल ठाकुर, राजकुमार मंडल आदि ने विचार रखे। उधर, लोकतांत्रिक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह मिथिला मुक्ति मोर्चा के संस्थापक श्याम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। श्री सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन से हुई क्षति की भरपाई असंभव है। शोकसभा में सुरेन्द्र सिंह, अनुठा सिंह, शंभू सिंह, परमेश्वर साह, मनोज कुमार झा, पप्पू सिंह, चुन्नु सिंह आदि ने शिरकत की।