दरभंगा। बिहार में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने की पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियारों पर पुलिस की पैनी नजर है। सभी हथियारों का थाना स्तर पर भौतिक सत्यापन कराया गया है। हथियारों और लाइसेंस पर अंकित नंबर का मिलान किया गया है।
जिले में 1168 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है। इसमें 979 लोगों ने अपने हथियारों का निर्धारित तारीख के अंदर भौतिक सत्यापन कराया है। लेकिन, बाकी 189 लोगों ने अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। ऐसे लोगों को पुलिस की ओर से नोटिस भेजकर अंतिम समय दिया गया है। अगर समय से सत्यापन नहीं करवाया गया तो सभी के लाइसेंस को रद्द करने का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
संबंधित ख़बरें-मतदाता सूची से हटाए जाएंगे फरार अपराधियों को नाम
इसे लेकर एसएसपी बाबू राम काफी गंभीर हैं। उन्होंने सभी थानेदारों को इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया है। लाइसेंस रद करने के प्रस्ताव में हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं वालों का नाम और पता के साथ प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है। एसएसपी राम ने बताया कि अब तक 68 लोगों ने अपने हथियारों को थाना में जमा करा दिया है।