बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दरभंगा जिले में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार दरभंगा में राजनीतिक माहौल खासा गर्म नजर आ रहा है। कुल 112 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सबसे ज़्यादा रुझान दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से देखने को मिला, जहां 25 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए पर्चा भरा है। इससे साफ है कि इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प और कड़ा होने वाला है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, अब नामांकन पत्रों की जांच जल्द ही की जाएगी। जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद चुनाव प्रचार औपचारिक रूप से और तेज़ हो जाएगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में नामांकन होना इस बात का संकेत है कि दरभंगा में इस बार चुनावी जंग बेहद रोमांचक और बहु-पक्षीय होने वाली है। कुछ पुराने नेता अपनी साख बचाने में जुटे हैं, तो कई नए चेहरे जनता के बीच अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं। अब सबकी निगाहें नामांकन पत्रों की जांच और अंतिम सूची पर टिकी हुई हैं।