दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। खासकर जदयू और राजद जैसे प्रमुख दलों से नेताओं के इस्तीफे और उनके नई पार्टियों में शामिल होने से राजनीतिक माहौल में उथल-पुथल मची है। इस दल-बदल के चलते मुस्लिम मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है, जो क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण वोट बैंक माने जाते हैं।
समुदाय के भीतर मत विभाजित नजर आ रहा है कुछ लोग नई राजनीतिक ताकतों में बदलाव की उम्मीद देख रहे हैं, तो कई अब भी पुराने दलों से नाराज़ हैं। कई मतदाताओं ने खुलकर कहा कि पारंपरिक पार्टियों ने उन्हें बार-बार धोखा दिया है और वादे निभाने में विफल रही हैं। साथ ही, परिवारवाद और सत्ताधारी राजनीति को लेकर भी तीखी आलोचना देखने को मिल रही है। इस सबके बीच केवटी में इस बार चुनाव का रुख किस ओर जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।