मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे बिहार चुनाव, बोले—डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने ऐलान किया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नहीं लड़ेंगे। पहले उन्होंने दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट से उम्मीदवार बनने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने सीधे चुनावी मैदान से दूरी बना ली है। सहनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विधानसभा में सीट जीतना नहीं, बल्कि महागठबंधन की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम बनना है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने राज्यसभा भेजे जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

सीट बंटवारे के बाद बदला फैसला

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर लंबे समय तक खींचतान चली थी। गुरुवार रात वीआईपी, आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों पर सहमति बनी। वीआईपी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मुकेश सहनी गौड़ा बौराम से शुक्रवार को नामांकन करेंगे। लेकिन नामांकन के आखिरी दिन आरजेडी उम्मीदवार अफजल अली ने उसी सीट से पर्चा दाखिल कर दिया। इससे सहनी की उम्मीदवारी पर सवाल उठने लगे।

शुक्रवार दोपहर सहनी ने मीडिया के सामने आकर स्थिति साफ की। उन्होंने कहा, “मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मेरी पूरी ताकत वीआईपी प्रत्याशियों के प्रचार में लगी रहेगी। सरकार बनने के बाद मेरा लक्ष्य उपमुख्यमंत्री बनना है, राज्यसभा जाना नहीं।”

वीआईपी को 15 सीटें, एक राज्यसभा और दो एमएलसी का वादा

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी को 15 विधानसभा सीटें, एक राज्यसभा सीट और दो विधान परिषद (MLC) की सीटें देने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी और प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद क्रमशः गौड़ा बौराम और भभुआ सीट से नामांकन करने वाले थे।

क्या अब एमएलसी बनेंगे मुकेश सहनी?

गौड़ा बौराम से नामांकन का ऐलान करने के बाद सहनी ने अचानक चुनाव से पीछे हटने का कारण साफ नहीं किया है। हालांकि, राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि यदि महागठबंधन सत्ता में आता है तो सहनी विधान परिषद (MLC) के रास्ते सरकार में शामिल हो सकते हैं।

मुकेश सहनी ने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता सरकार में हिस्सेदारी है, न कि चुनावी जीत। उन्होंने कहा, “मैं बिहार के मछुआरा समाज की आवाज़ को सत्ता में प्रतिनिधित्व दिलाना चाहता हूं, और यही मेरा असली उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *