दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के संदर्भ में बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में किया गया।
बैठक विशेष रूप से वाहन कोषांग के संचालन,व्यवस्था एवं उससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य को लेकर वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण, लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, वाहनों की फिटनेस, चालकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, तथा निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वाहन संबंधित तैयारियां समयबद्ध एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन एक संवैधानिक दायित्व है,जिसकी सफलता में सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त स्वप्निल, सहायक समाहर्ता के.परीक्षित सहित वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारीगण संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।