विधानसभा चुनाव से पहले सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी के निर्देश, एक पुलिस अधिकारी निलंबित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की।

बैठक में सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया गया। आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि जाले, बिठौली, मनीगाछी और बिशनपुर जैसे इलाकों के चेक पोस्ट पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाए और किसी तरह की लापरवाही न होने पाए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। लापरवाही बरतने पर एक पुलिस अधिकारी को निलंबित भी किया गया है।

आयुक्त ने मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के जिलाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और वरीय पुलिस अधीक्षकों को आपसी समन्वय बढ़ाने के लिए संयुक्त बैठकें आयोजित करने को कहा।

अवैध शराब और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश

मिथिला क्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्टों को पूरी तरह सक्रिय रखने, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी तेज करने और अवैध शराब की बरामदगी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता और सक्रियता के साथ काम करें।

बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र और उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *