विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जीविका दिदियाँ गांव-गांव जनजागरण अभियान चला रही हैं। बसंत जीविका महिला ग्राम संगठन, जगरनाथपुर के तत्वावधान में बुधवार को देवकली धाम के द्रवेश्वर स्थान मंदिर परिसर और मनोर भौराम गांव में मतदाता जागरूकता सभा आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों जीविका दिदियों ने भाग लिया।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि जीविका समूह की महिलाएं समाज में परिवर्तन की अग्रदूत हैं और अब वे मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
रैली, चौपाल, रंगोली और संकल्प सभाओं के माध्यम से हर घर तक संदेश पहुँचाया जा रहा है कि “पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।” प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने बताया कि जीविका दिदियाँ मतदाता दिवस पर “घर-घर दस्तक अभियान” चलाकर प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचाने का प्रयास करेंगी।
कार्यक्रम की शुरुआत नारों—“एक वोट देश के नाम, बूढ़े हों या नवजवान, सब मिलकर करें मतदान”—से हुई। बसंत सीएलएफ अध्यक्ष लीला देवी के नेतृत्व में मनोर भौराम गांव में रैली निकाली गई और लोगों से मतदान में भागीदारी की अपील की गई।
इस मौके पर जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी कुमार उत्तम, जिला कृषि प्रबंधक मनोरमा कुमारी, खरीददारी प्रबंधक रश्मि कुमारी, सामुदायिक समन्वयक आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी महिलाओं की भूमिका की सराहना की। सभा में लगभग एक हजार जीविका दिदियाँ मौजूद रहीं।