वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर अब तक जिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, उन्हें जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रखंड बगहा के दो बीडीओ, विद्दु राम, ने प्रखंड सभा में मतदान स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर अभिलंब समन्वयक नियुक्त कर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और 24 घंटे के भीतर सभी सुविधा विहीन मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ। इसका उद्देश्य यह है कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक बूथ पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली और पहुंच मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, सभी बीएलओ को अपनी-अपनी रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करने और आवश्यक सुधार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और सुचारु मतदान सुनिश्चित करना है।