Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आमंत्रित शोध पत्रों को पुस्तक रूप में प्रकाशित किया गया है. लेंग्वेज, लिटरेचर एंड सोसाइटी : कंटेंपरेरी पर्सपेक्टिव शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आवासीय कार्यालय में किया. पुस्तक में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शोधार्थियों और शिक्षकों द्वारा लिखित शोध पत्रों को शामिल किया गया है. संपादक प्रो. मंजू रॉय और प्रो. अमरेंद्र शर्मा हैं. मौके पर विभागीय शिक्षक उपस्थित रहे.