दरभंगा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में दरभंगा नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक संजय सरावगी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सरावगी ने कहा, “जनता ने बीते वर्षों में जिस विश्वास और स्नेह से मुझे आशीर्वाद दिया है, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं हमेशा जनता की सेवा को ही अपना धर्म मानता रहा हूं और आगे भी पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा।”
उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि दरभंगा नगर में मूलभूत सुविधाओं, सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और शहरी विकास के क्षेत्र में कई अहम कार्य किए गए हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।
संजय सरावगी ने नामांकन के दौरान समर्थकों के साथ एक छोटा सा रोड शो भी किया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
उन्होंने ये भी कहा कि आगामी चुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि विकास और सुधार की लड़ाई है , जनता से अपील की कि वे भाजपा के साथ मिलकर दरभंगा नगर को नए आयाम तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे ।