दरभंगा। जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को प्रखंड की बरही गांव पहुंचे। इस दौरान इन्होंने बहरी घटना को ले दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की। लोगों से शांति व सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की।
कहा कि अफवाहों से बचें। घटना के दौरान जिन लोगों की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है, इन्हें पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता दी। मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खां, आईटी सेल के सह जिला संयोजक सत्यम शिवम, राजेश यादव, इस्माईल अख्तर सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।